Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : बुधवार को इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच चौथा वनडे इंटरनेशनल मैच खेला गया। इस दौरान क्रिकेट के मैदान में एक बार फिर विंडीज खिलाड़ी क्रिस गेल की तूफानी पारी देखने को मिली और उन्होंने इतिहास रच दिया। इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए गेल ने 14 छक्के और 11 चौके लगाते हुए 97 गेंदों पर 162 रन बनाए और इसी के साथ ही गेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के (500) लगाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। 

PunjabKesari

वनडे करियर में 25वें शतक के दौरान गेल के बल्ले से जैसे ही 8वां छक्का निकला वह इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्ट+वनडे+टी-20 इंटरनेशनल) में 500 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। गेल ने अब तक टेस्ट में 98, वनडे में 305 और टी-20 इंटरनेशनल में 103 छक्के लगाए हैं। इसके ही उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में शतक लगाने के मामले में श्रीलंकाई खिलाड़ी कुमार संघकारा की बराबरी (25) भी कर ली।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी

5. रोहित शर्मा (भारत): 328 पारियां, 349 छक्के

4. महेंद्र सिंह धोनी (भारत): 515 पारियों, 352 छक्के / सनथ जयसूर्या (श्रीलंका): 651 पारियां, 352 छक्के

3. ब्रेंडन मैक्कुलम (न्यूजीलैंड): 474 पारियां, 398 छक्के

2. शाहिद आफरीदी (पाकिस्तान): 508 पारियां, 476 छक्के

1. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) : 516 पारियां, 506 छक्के

PunjabKesari

पूरे किए 10 हजार रन 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के साथ ही गेल ने वनडे इंटरनेशनल में 10 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। कल खेली गई तूफानी पारी के बाद अब वनडे इंटरनेशनल में गेल के 10,074 रन (खबर लिखे जाने तक) हो गए हैं और वे 10 हजार रन पूरे करने वाले दूसरे कैरेबियाई बल्लेबाज बन गए हैं। पहले नम्बर पर 10, 405 रनों के साथ ब्रायन लारा हैं। वहीं, ओवरऑल बात करें, तो ये उपलब्धि हासिल करने वाले गेल 14वें बल्लेबाज हैं। 

गौर हो कि पांच वनडे मैचों की सीरीज के चौथे मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 418 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। गेल के तूफान से कई रिकाॅड्स बने लेकिन वह टीम को मैच जीताने में सफल ना हो सके और विंडीज टीम 48 ओवर में 389 रन बनाकर आल आउट हो गई। फिलाहल इंग्लैंड सीरीज में विंडीज टीम से 2-1 से आगे है। लेकिन वेस्ट इंडीज के पास अगला मैच जीतकर सीरीज टाई करने का पूरा मौका है।