Sports

नई दिल्ली: अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से दुनिया भर के गेंदबाजों में दहशत पैदा करने वाले क्रिस गेल भारत के पहले एमेच्योर लीग फेरिट क्रिकेट बैश (एफसीबी) से जुड़कर अब कोचिंग में भी हाथ आजमाएंगे। आयोजकों की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार गेल इस लीग में एमेच्योर खिलाडिय़ों के लिए मेंटोर की भूमिका निभाएंगे।

PunjabKesari
गेल के अलावा श्रीलंका के पूर्व दिग्गज मुथैया मुरलीधरन, भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और प्रवीण कुमार भी लीग में मेंटोर की भूमिका में नजर आएंगे। बालीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी लीग के सह संस्थापक हैं। लीग का उद्देश्य देश भर के 15 साल से अधिक उम्र के एमेच्योर क्रिकेटरों की पहचान करना है। इसका आयोजन इस साल जुलाई - अगस्त में किया जाएगा।