Sports

नई दिल्लीः किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाला आईपीएल टूर्नामेंट का 56वां मुकाबला क्रिस गेल और महेंद्र सिंह धोनी के लिए अहम साबित होने वाला है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इन दोनों खिलाड़ियों के पास आईपीएल में अपने 4000 रन बनाने का पूरा मौका होगा। इसके अलावा मैदान पर आए सभी दर्शकों की नजरें केएल राहुल, शेन वाॅट्सन, अंबाती रायडू जैसे धमाकेदार बल्लेबाजों के ऊपर भी रहेंगी। 

गेल और धोनी आईपीएल में 4000 रन पूरे करने के बिल्कुल करीब हैं। सीएसके के कप्तान धोनी आईपीएल में अपने 4,000 रन पूरे करने से केवल 9 रन दूर हैं। धोनी ने साल 2008 के पहले आईपीएल सीजन से अब तक खेले 172 मैचों में 3,991 रन बनाए हैं। वहीं 2009 के सीजन में आईपीएल का हिस्सा बने गेल ने 111 मैचों में 3,994 रन बनाए हैं। आज के मैच में केवल एक छक्का लगाकर गेल 4,000 का आंकड़ा पार कर सकते हैं। 

धोनी कभी भी आईपीएल में शतक नहीं बना पाए। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में कुल 20 अर्धशतक ठोके हैं। हालांकि गेल अब तक आईपीएल टूर्नामेंट में कुल 6 बार शतक जड़ चुके हैं। 11वें सीजन की शुरुआत भी गेल ने शानदार शतकीय पारी के साथ ही की थी। आज का मैच दोनों ही टीमों के साथ-साथ इन दो खिलाड़ियों के लिए भी अहम है। देखना होगा कि धोनी और गेल में से कौन पहले 4,000 रन पूरे करता है।