Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूजीलैंड और भारत के बीच खेले गए चौथे वनडे मैच में भारत को करारी हार (212 गेंद रहते) का सामना करना पड़ा है। हार के बाद एक तरफ रोहित शर्मा ने अब तक के सबसे खराब प्रदर्शन की बात कही। वहीं, द्रविड़ को पूरा भरोसा है कि भारतीय टीम अगले कुछ महीनों में बेहतर प्रदर्शन कर विश्व कप में प्रबल दावेदार के रूप में दिखाई देगी। हालांकि महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम को लेकर नाराजगी जताई है। 

PunjabKesari

मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों के लिए था शानदार मौका

सुनील गावस्कर ने कहा कि मैच में ओपनर्स के ना चलने से मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों के हाथों में अच्छा मौका था जो उन्होंने गंवा दिया। उन्होंने कहा 'विराट कोहली की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल के पास खुद को साबित करने का मौका था। गावस्कर ने एक मीडिया हाऊस से बात करते हुए कहा, 'आपको 10-15 ओवर मिलते है। अब जब परिस्थिति ऐसी थी कि दोनो ओपनर्स पहले 10 ओवर के भीतर पवेलियन लौट चुके थे, तो मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों के लिए शानदार मौका था। इन्होंने हाथ में आया सुनहरा मौका गंवा दिया।' अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक और केदार जाधव के पास भी अपनी उपयोगिता साबित करने का अवसर था। 

PunjabKesari