Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: विराट कोहली की अगुआई में बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स आज कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान में होने वाले आईपीएल 12 के मुकाबले में हार का गतिरोध तोड़ने के इरादे से उतरेंगे। ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि विराट की टीम को महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई से सीख लेने की भी सलाह दी है। 

PunjabKesari
एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में गावस्कर ने बताया कि, 'चेन्नई को मुंबई ने पिछले मुकाबला भले ही हरा दिया हो लेकिन धोनी की टीम जानती है कि उसे गिरकर कैसे खड़े होना है।' पूर्व खिलाड़ी लिखते हैं, 'दोनों बेहतरीन बल्लेबाजों के आउट होने के बाद ऐसा लगता है कि टीम में वापसी करने की शक्ति ही नहीं है।' गावस्कर ने आगे लिखा, 'टीम के पास कोई अटैकिंग गेंदबाज न होना भी कोहली की परेशानी है। चहल के अलावा कोई गेंदबाज ऐसा नहीं है जो विपक्षी टीम को रन बनाने से रोक पाए।' बैंगलोर के पास नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज जैसे गैर अनुभवी गेंदबाज हैं।