Sports

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच वनडे मैच खेलने में व्यस्त हैं। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे और फिर विश्व कप में हिस्सा लेंगे। वहीं हर टीम में वर्ल्ड कप को लेकर नए-नए प्रयोग भी देखे जा रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज भारतीय कप्तान और लीजेंड ओपनर सुनील गावस्कर का कहना है कि भारत इंग्लैंड में 30 मई से होने वाले विश्व कप में फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हो सकता है ओर खिताब भी जीतेगा ।

PunjabKesari
गावस्कर ने यहां एक सम्मेनल के दौरान कहा, ‘मुझे पूरी उम्मीद है कि भारत 100 फीसदी विश्व कप जीतेगा। भारत का फाइनल में पहुंचना तो तय है और वे ऑस्ट्रेलिया के साथ भिड़ सकता है।’ गावस्कर के साथ मौजूद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माइकल क्लार्क ने भी कहा कि भारतीय टीम विश्व कप के फाइनल में पहुंचेगी। क्लार्क ने साथ ही कहा कि आस्ट्रेलियाई टीम भी फाइनल में होगी लेकिन भारत को हार का सामना करना पड़ेगा। इस अवसर पर पूर्व आस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू हेडन और भारतीय चयनकर्ता प्रमुख एमएसएके प्रसाद भी मौजूद थे। प्रसाद ने इस अवसर पर कहा कि वह विश्व कप की टीम को लेकर पूरी तरह स्पष्ट हैं और उन्हें टीम को लेकर कोई चिंता नही है।