Sports

नई दिल्लीः भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई से पूछा कि इंग्लैंड में छह महीने बाद होने वाले विश्व कप से पहले शिखर धवन और महेंद्र सिंह धोनी को घरेलू टूर्नामेंटों से बाहर रहने की अनुमति कैसे दी गई । टेस्ट टीम से बाहर धवन मेलबर्न में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं । धोनी ने एक नवंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ समाप्त हुई श्रृंखला के बाद से क्रिकेट नहीं खेला है । धोनी को टी20 टीम में नहीं चुना गया जबकि वह 2014 में ही टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं । वह सिर्फ वनडे टीम का हिस्सा हैं ।   
ms dhoni image  

गावस्कर ने कहा,‘‘ हमें धवन और धोनी से नहीं पूछना चाहिये कि वे घरेलू क्रिकेट क्यों नहीं खेल रहे । हमें बीसीसीआई और चयनकर्ताओं से पूछना चाहिए कि उन्होंने खिलाडिय़ों को घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने की अनुमति कैसे दी जब वे देश के लिए नहीं खेल रहे हैं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ यदि भारतीय टीम को अच्छा खेलना है तो खिलाडिय़ों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा ।’’
sunil gavaskar image

गावस्कर ने कहा ,‘‘ धोनी ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला नहीं खेली । उसके पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला और आस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में भी वह टीम में नहीं हैं । उन्होंने आखिरी मैच एक नवंबर को खेला और अगला जनवरी में खेलेंगे । विश्व कप टीम में उनकी जगह को लेकर और सवाल उठेंगे ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ उम्र के साथ खेल में बदलाव आता है । यदि आप घरेलू स्तर पर ही क्रिकेट खेलते रहे तो कैरियर का विस्तार करने में मदद मिलती है और अभ्यास भी हो जाता है ।’’   
 shikhar dhawan image