Sports

जालन्धर : भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एक पूर्व सैनिक की आवाज उठाई है। गंभीर ने अपने ट्विटर अकाऊंट पर ऐसी पूर्व सैनिक की फोटो पोस्ट की है जिसका दावा है कि उसने 1965 और 1971 में हुई जंग के दौरान भारतीय फौज की ओर से पाकिस्तान से लोहा लिया था। उक्त ट्विट में गंभीर ने पूर्व सैनिक के इलाज के लिए रक्षा मंत्रालय से गुहार लगा दी है। 

Gautam Gambhir asks Army, Defence Ministry to help his Ex. Soldier

फोटो में एक शख्स हाथ में तख्ती पकड़े हुए दिखता है। इसपर लिखा है कि हाल ही में दुर्घटना का शिकार होने के बाद इलाज के लिए उन्हे वित्तीय दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर गंभीर ने इस पोस्ट को शेयर कर लिखा- ये पूर्व सैनिक 1965 और 1971 की लड़ाई में शामिल हुए थे, लेकिन तकनीकी कारणों के चलते उन्हें सेना का सहयोग नहीं मिल पा रहा है। गंभीर ने अपने ट्विट में रक्षा मंत्री, भारतीय सेना और रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता को भी टैग किया था। 

देखें गंभीर का ट्विट-
Gautam Gambhir asks Army, Defence Ministry to help his Ex. Soldier