Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे में भारत ने 13 रन से जीत दर्ज की। भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज में भले ही 2-1 से हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन अंतिम मैच में अच्छे प्रदर्शन के कारण टीम अपनी साख बचाने में कामयाब रही। भारत को जीत दिलाने में हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा का अहम योगदान रहा। मैच के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का बयान सामने आया है।  

मैच में एक बार फिर ऑलराउंडर पांड्या का बल्ला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बोला और उन्होंने 76 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्का लगाकर 92 रन की पारी खेली। हार्दिक के साथ ही रविंद्र जडेजा ने भी 50 गेंदों पर 5 चौके 3 छक्के लगाकर 66 रन की पारी खेली। इतना ही नहीं इन दोनों ने (पांड्या और जडेजा) छठे विकेट के लिए 150 रन की पार्टनशिप भी की। पांड्या और जडेजा की इस शानदार पारी के बाद गांगुली खुद को रोक नहीं पाए और इन दोनों को भारतीय टीम की बहुत बड़ी संपत्ति बताया है। 

गांगुली ने भारत की जीत पर ट्वीट करते हुए लिखा, सीरीज़ हारने के बावजूद भारत की अच्छी जीत, उम्मीद है कि इस लंबी यात्रा के दौरान चीजें बदलेंगी। जडेजा और पांड्या लम्बे समय के लिए टीम के लिए बड़ी संपत्ति हैं। ये मुश्किल समय में खेलते हैं। 

वनडे में हार्दिक पांड्या की सबसे बड़ी इनिंग्स 

92 * (76) बनाम ऑस्ट्रेलिया, कैनबरा 2020
90 (76) बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 2020
83 (66) बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई 2017
78 (72) बनाम ऑस्ट्रेलिया, इंदौर 2017
76 (43) वी पाकिस्तान, द ओवल 2017 

भारत की तरफ से छठे विकेट के सबसे ज्यादा रन की साझेदारी (वनडे) 

160 अंबाती रायडू और स्टुअर्ट बिन्नी, बनाम जिम्बाब्वे, हरारे 2015
158 युवराज और महेंद्र सिंह धोनी बनाम जिम्बाब्वे, हरारे 2005
150 हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा बनाम ऑस्ट्रेलिया, कैनबरा 2020 

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत तीसरा वनडे मैच

मैच की बात करें तो भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। कोहली (63), पांड्या और जडेजा की पारियों की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 303 रन का लक्ष्य दिया। पिछले मैचों के मुकाबले जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 370 से ज्यादा का स्कोर बनाया था उस वजह से ये लक्ष्य आसान लग रहा था। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वार्नर के ना होने से ओपनिंग धीमी रही। हालांकि एक समय ऑस्ट्रेलिया जीत दर्ज करती नजर आ रही थी लेकिन इस दौरान भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया का हौसला तोड़ दिया और टीम को 3 गेंदें रहते ऑल आउट कर मैच अपने नाम कर लिया।