Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : पुलवामा आतंकी हमले में 40 से ज्यादा जवानों के शहीद होने के बाद पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा फूट रहा है जो अब खेलों तक पहुंच गया है। इसी के चलते अब पाकिस्तान का खेलों से भी बाॅयकाट करने की हुंकार भरी जा रही है। वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना है और इस पर पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस मामले पर अपनी राय रखते हुए कि सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के साथ सभी खेलों में संबंध खत्म कर देने चाहिए। आपको याद होगा कि इससे पहले क्रिकेटर हरभजन सिंह भी पाकिस्तान से वर्ल्ड कप ना खेलने की बात कर चुके हैं।

भारत पर नहीं पड़ेगा कोई असर

Gangulys big statement on Indo-Pak match in World Cup

पूर्व कप्तान गांगुली ने भज्जी का समर्थन करते हुए कहा कि विश्व कप के एक मैच में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने से भारत की संभावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। गांगुली ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, ‘यह 10 टीमों का विश्व कप है और हर टीम अन्य टीम के साथ खेलेगी और मुझे लगता है कि अगर भारत विश्व कप में एक मैच नहीं खेलता है तो यह कोई मुद्दा होगा।’

आईसीसी का भारत के बिना विश्व कप में जाना मुश्किल 

Gangulys big statement on Indo-Pak match in World Cup

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि ICC के लिए भारत के बिना विश्व कप में जाना काफी मुश्किल होगा। लेकिन आपको यह भी देखना होगा कि क्या भारत में ICC को ऐसी चीज करने से रोकने की ताकत है। लेकिन निजी तौर पर मुझे लगता है कि कड़ा संदेश दिया जाना चाहिए।’ गांगुली ने कहा कि मैं इस बात से सहमत हूं कि पुलवामा हमले के बाद अब भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट, हॉकी या फुटबाल ही नहीं बल्कि सभी संबंध तोड़ देने चाहिए।’