Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी की शानदार बदाैलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में 7 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार कोई वनडे सीरीज जीतने का कारनामा किया। इस सीरीज में धोनी ने तीन अर्धशतक जड़े, जिसमें से दो बार नाबाद रहकर उन्होंने टीम को जीत दिलाई। ऐसे में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली कोहली के फैसले से इत्तेफाक नहीं रखते हैं। उनका मानना है कि धोनी को नंबर चार पर ही बल्लेबाजी करनी चाहिए।
Cricket news in hindi, Ind vs Aus, Indian Team Won, ODI Series, King Kohli, Former captain, Sourav Ganguly, MS Dhoni, Batting Order
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि धोनी के लिए नंबर पांच ठीक है और टीम नंबर चार के लिए प्रयोग करती रहेगी। वहीं गांगुली ने कहा, 'धोनी को ऐसी फॉर्म में हमने काफी लंबे समय बाद देखा है। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहला मुकाबला गंवाने के बावजूद भारत ने 2-1 से सीरीज जीती। हालांकि तीनों ही मैचौं में धोनी ने टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी कर जीत दिलाई। पहले मुकाबले में उन्हें गलत तरह से आउट देने के बाद भारत को हार का सामना करना पड़ा था।'
 Cricket news in hindi, Ind vs Aus, Indian Team Won, ODI Series, King Kohli, Former captain, Sourav Ganguly, MS Dhoni, Batting Order
टीम कॉम्बिनेशन को लेकर गांगुली ने आगे कहा, 'धोनी को नंबर चार पार खिलाना बेहतर होगा। जबकि उनकी जगह नंबर पांच पर केदार जाधव को बल्लेबाजी करनी चाहिए। इससे टीम में अच्छा बैटिंग कॉम्बिनेशन बनेगा। ओपनर्स के बाद तीसरे पर कोहली, चौथे पर धोनी, पांचवें पर केदार और छठे पर कार्तिक को बल्लेबाजी करनी चाहिए।'