Sports

रेकेवेक , आइलैंड ( निकलेश जैन ) मे पूर्व विश्व चैम्पियन बॉबी फिशर की याद में आयोजित होने वाले गामा रेकेवेक ओपन में भारत की उम्मीद अभिजीत गुप्ता और तनिया सचदेव समेत गुकेश डी , प्रग्गानंधा ,पृथु गुप्ता जैसे खिलाड़ियों पर भारत की उम्मीद टिकी हुई है । फिलहाल भारत की ओर से बात करे तो 5 राउंड के बाद तानिया सचदेव ,नन्हें प्रग्गानंधा और अभिजीत गुप्ता 3.5 अंक बनाकर खेल रहे है और महिला खिलाड़ियों में सबसे आगे चल रही है । तानिया नें अब तक तीन जीत और एक ड्रॉ से यह अंक जुटाये है और उन्हे एकमात्र हार का सामना दूसरे राउंड में नीदरलैंड के एमी एरविन के हाथो करना पड़ा था । अभिजीत गुप्ता और प्रगगानंधा नें भी अब तक तीन जीत एक ड्रॉ और एक हार के साथ 3.5 अंक जुटाये है । भारत के पृथु गुप्ता भी बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने ग्रांड मास्टर टाइटल के बेहद नजदीक जा पहुंचे है । और अब देखना होगा की क्या बह भारत के नवीन ग्रांड मास्टर बनते है या नहीं लगातार तीन जीत के बाद हालांकि उन्हे शीर्ष खिलाड़ियों स्वीडन के निल्स ग्रंडीलियूस और नॉर्वे के आर्यन तारी से हार का सामना करना पड़ा है । 

 

प्रतियोगिता में फिलहाल ईरान के अलीरेजा फिरौजा 4.5 अंको के साथ सबसे आगे चल रहे है । प्रतियोगिता में 32 देशो के 238 खिलाड़ी भाग ले रहे है ।