Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी वाली बैंगलोर की टीम लगातार हार रही है। कोहली की टीम इस सीजन में छह मैच खेली है और उसे एक में भी जीत नसीब नहीं हुई है। रविवार को उसे दिल्ली के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने आरसीबी के कप्तान कोहली की कप्तानी के उपर बड़े सवाल खड़े किया है।  

PunjabKesari
अब तक के आईपीएल के इतिहास में बैंगलोर की टीम लगातार शुरुआती छह मैच हारने वाली दूसरी टीम बन गई है। गंभीर ने कहा, 'कि कोहली अभी नौसीखिए हैं, उन्हें टीम की हार की जिम्मेदारी लेनी होगी। गंभीर ने कहा कि बैट्समैन के रूप में विराट भले ही बेहतरीन हो लेकिन कप्तानी में अभी एक नौसिखिए हैं।'  

PunjabKesari
गंभीर बोले, 'भले ही बैट्समैन के रूप में विराट एकदम बेहतरीन लेकिन एक कैप्टन के रूप में वह अभी नौसिखिए है। उन्हें अभी बहुत कुछ सीखना है। गेंदबाजों पर दोष डालने की बजाए उन्हें खुद इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी। गंभीर ने आगे कहा कि मैं पिछले साल की ऑक्शन से शुरू करना चाहूंगा। उन लोगों ने मार्कस स्टोयनिस और नाथन कूल्टर नाइल को क्यों खरीदा जबकि वे जानते थे कि ये लोग टूर्नामेंट के शुरुआत में उपलब्ध नहीं हो सकेंगे।'