Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम से बाहर चल रहे गौतम गंभीर सोशल मीडिया पर अपने बेबाक विचारों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने अभी हाल ही में डीडीसीए से मांग की थी कि वो खुद को दिल्ली की कप्तानी से अलग रखना चाहते हैं। उन्होंने किसी युवा खिलाड़ी को इसकी जिम्मेदारी सौंपने की बात कही थी।
Sports news, cricket news hindi, Gautam gambhir, Children's day, Delhi vs Himachal Pradesh, ranji trophy 2018, children of Gambir saying
गंभीर ने कल एक अलग अंदाज में बाल दिवस मनाया। जहां पूरे देश में बच्‍चों को उपहार देकर ओर उनके साथ समय बिताकर बाल दिवस मनाया गया । वहीं गंभीर ने हिमाचल के खिलाफ खेले जा रहे रणजी मैच में रन आउट होकर इस दिन को मनाया। यह हम नहीं खुद गंभीर के बच्‍चे कह रहे हैं।
Sports news, cricket news hindi, Gautam gambhir, Children's day, Delhi vs Himachal Pradesh, ranji trophy 2018, children of Gambir saying
गंभीर ने एक ट्वीट किया, जिसे उन्‍होंने अपनी दोनों बेटियां की बातचीत करने के अंदाज में लिखा। इसमें उनकी बेटी अपनी बहन से पूछ रही है कि दीदी पापा ने कैसे बाल दिवस मनाया। बहन ने जवाब दिया कि आज रणजी ट्रॉफी मैच में बच्‍चों की तरह रन आउट होकर उन्‍होंने इस दिन को मनाया। फिरोजशाह कोटला पर खेले जा रहे मुकाबले में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ दूसरी पारी में गंभीर बच्‍चों की तरह आउट हो गए। 20वें ओवर में बेहद खराब रनिंग के चलते उनहोंने अपना विकेट गंवा दिया था।