Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: विराट कोहली का रिकाॅर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान के तौर पर भले ही निराशाजनक हो लेकिन टीम के नव नियुक्त क्रिकेट निदेशक माइक हेसन ने अगले आईपीएल चरण में कप्तानी में किसी भी बदलाव से इनकार किया। ऐसे में क्रिकेटर से सांसद बने गौतम गंभीर मे एक बार फिर से कप्तान विराट कोहली की कप्तानी के ऊपर सवाल खड़े करते हुए कहा, 'इंटरनेशनल मैचों में कोहली की अच्छी कप्तानी का श्रेय रोहित शर्मा और एमएस धोनी को जाता है।' 

PunjabKesari
एक वेबसाइट को इंटरव्यू में पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा, 'विराट कोहली ने विश्व कप में अच्छी कप्तानी की। दरअसल नेशनल टीम में रोहित शर्मा और एमएस धोनी जैसे खिलाड़ी हैं। इन खिलाड़ियों के सहयोग की बदौलत ही विराट कोहली अच्छी कप्तानी कर पाते हैं। इसलिए कोहली की कप्तानी इंटरनेशनल मैचों में अच्छी दिखती है।'

PunjabKesari
गंभीर ने आगे कहा, 'देखिए मैं अपनी बात को लेकर ईमानदार रहा हूं। मैंने जब भी इस बारे में बात की, तो पूरी ईमानदारी से की। आप तुलना कीजिए कि रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए क्या हासिल किया है। धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए क्या हासिल किया है। और फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को विराट कोहली की कप्तानी में क्या मिला है। आपको फर्क साफ नजर आएगा।'