Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: फटाफट क्रिकेट में दुनिया की सबसे रोमांचक टी-20 लीग का आगाज 23 मार्च से होगा। वही इस बार कई खिलाड़ी दूसरी टीमों में खेलते हुए नजर आएंगे क्योंकि उन्होंने खुद अपनी टीमों से छुटकारा पाकर किसी दूसरी टीम में जगह बनाई है। वही फ्रेंचाइजी अपनी तैयारियों में भी जुटी है। ऐसे में अब प्रयास लगाए जा रहे है कि इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें संस्करण में होने वाले सभी मैचों की तारीख की घोषणा सोमवार को मुंबई में होने वाली प्रशासकों की समिति की बैठक के बाद की जा सकती है।
Cricket news in hindi, IPL 2019, Start 23 March, Date announcement, left Matches, administrators committee, Meeting
दरअसल, बीसीसीआई ने फिलहाल, 23 मार्च से लेकर पांच अप्रैल तक होने वाले पहले 17 मैचों के कार्यक्रम के बारे में ही जानकारी दी है। एक वेबसाइट के मुताबिक अधिकारी ने कहा, 'ऐसा माना जा रहा है कि सोमवार को होने वाली सीओए की बैठक के बाद टूर्नामेंट के बाकी बचे कार्यक्रम की घोषणा कर दी जाएगी।' उन्होंने कहा, 'आईपीएल सीओओ और उनकी टीम बहुत मेहनत कर रहे हैं और यह उनके ही प्रयास का नतीजा है कि इस साल बीसीसीआई टूर्नामेंट के पूरे सीजन का आयोजन भारत में कराने में सफल हो रही है।' 

Cricket news in hindi, IPL 2019, Start 23 March, Date announcement, left Matches, administrators committee, Meeting, Rcb vs Csk
पिछले साल की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स पहले मुकाबले में अपने घरेलू मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी। बैठक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन शशांक मनोहर भी मौजूद होंगे और सीओए से बीबीसीआई एवं विश्व डोपिंग रोधी संस्था (वाडा) के बीच जारी विवाद पर चर्चा भी करेंगे।