Sports

नई दिल्ली : भारतीय फुटबाल टीम के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने कहा कि मजबूत अंतरराष्ट्रीय टीमों के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलकर राष्ट्रीय टीम 2019 में होने वाले एएफसी एशियाई कप की बेहतर तैयारी कर सकेगी। भारतीय टीम अक्टूबर में चीन के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच खेलेगी। दोनों टीमें पहली बार चीन में एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। इन दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला 21 वर्ष पहले हुआ था। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एईएफएफ) भी भारतीय टीम का सऊदी अरब के खिलाफ मैच आयोजित करने की कोशिश कर रहा है। चीन (76) और सऊदी अरब (71) की फीफा रैंकिंग भारत (97) से बेहतर है। गुरप्रीत और उनकी टीम के खिलाड़ी ऐसी ही टीमों के खिलाफ खेलना चाहते हैं।

PunjabKesari

गुरप्रीत ने कहा- चीन के खिलाफ खेलना हमारे लिए अच्छी खबर है। इससे हमें मजबूत टीम के खिलाफ खुद को आंकने का मौका मिलेगा। पिछले तीन-चार वर्षों में हमारी टीम बेहतर हुई है और हमें जो भी मौका मिल रहा उसका इस्तेमाल करना होगा। उन्होंने कहा- एशियाई कप के लिए शायद 4-5 मजबूत टीमों के खिलाफ खेलना आदर्श तैयारी हो। लेकिन यह टीम की उपलब्धता और हमारे साथ खेलने की उनकी इच्छा पर भी निर्भर करेगा। हम कड़ी प्रतियोगिता में मजबूत टीमों के खिलाफ खेलने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में एआईएफएफ अच्छा काम कर रहा है।