Sports

पेरिस : महिलाओं में शीर्ष वरीयता प्राप्त रोमानिया की सिमोना हालेप और यूएस ओपन के उपविजेता जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने बुधवार को अपने-अपने मुकाबले जीत फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बना ली जबकि अमेरिका की कोको गॉफ अपना मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

PunjabKesari

विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी और 2018 में चैंपियन रही हालेप ने हमवतन इरिना कामेलिया बेगू को 6-3, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनायी। हालेप का तीसरे दौर में अमेरिका की अमांडा एनिसिमोवा से मुकाबला होगा जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में हमवतन बरनाडर पेरा को 6-2, 6-0 से हराया।

PunjabKesari

पुरुष वर्ग में छठी सीड ज्वेरेव ने फ्रांस के पियरे-ह्यूज हरबटर् को पांच सेटों के संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2-6 6-4 7-6(5) 4-6 6-4 से हराकर तीसरे दौर में जगह बनायी। ज्वेरेव का तीसरे दौर में इटली के माकर चिचिनाटो से मुकाबला होगा। एक अन्य मुकाबले में फ्रांस के हुगो गास्टन ने जापान के योशिहितो निशिओका को 6-4, 7-6, 3-6, 6-2 से हराया। गास्टन का तीसरे दौर में सामना स्विटजरलैंड के स्टेनिस्लास वावरिंका से होगा। 

महिला वर्ग में अमेरिका की युवा खिलाड़ी गॉफ को इटली की माटिर्ना ट्रेविसान के हाथों 4-6 6-2 7-5 से हार का सामना करना पड़ा। एक अन्य मुकाबले में तीसरी सीड यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने मेक्सिको की रेनाता ट्रेविसान को 6-3, 0-6, 6-2 को हराया। तीसरे दौर में स्वितोलिना का मुकाबला रुस की एकाटेरिना एलेक्जांड्रोवा से होगा।