Sports

डेसिनेस चारपीयूः फ्रांस के कोच डिडिएर डेशचैम्प्स ने अमेरिका के खिलाफ आज होने वाले अंतिम विश्व कप अभ्यास मैच से पहले स्टार मिडफील्डर पॉल पोग्बा का बचाव किया।           
PunjabKesari

फ्रांस फुटबाल से बात करते हुए पोग्बा ने कहा था कि उन्हें लगता है कि एक हफ्ते पहले इटली पर 3-1 की जीत के दौरान फ्रांसिसी प्रशंसकों द्वारा उनका मजाक उड़ाया जाना अनुचित था। डेशचैम्प्स ने जोर देते हुए कहा कि मैनचेस्टर यूनाईटेड का यह खिलाड़ी काफी कुछ कर सकता है।           
PunjabKesari
उन्होंने आज कहा, ‘‘लोग पॉल के बारे में काफी बात करते हैं। वह मिडफील्डर है, वह 10 नंबर का खिलाड़ी नहीं है और न ही वह फारवर्ड है। ’’ डेशचैम्प्स ने कहा, ‘‘उसमे गोल करने की काबिलियत है और गोल करने का मौका बनाने की भी, जो वह काफी करता भी है। वह पूर्ण रूप से मिडफील्डर है। वह हर चीज कर सकता है लेकिन वह सब कुछ नहीं कर सकता। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसने अपार संभावनायें हैं। ’’