Sports

जालन्धर : 2021 में फार्मूला-1 की जोरदार एंट्री होने जा रही है। मैंस रेसिंग की 22 और वुमंस की 8 रेस कंफर्म हो चुकी है। इसकी शुरूआत बहरीन ग्रैंड प्रिक्स से शुक्रवार को हो जाएगी। बहरीन ट्रैक्स को नए सिरे से बनाया गया है। यहां कि औसत स्पीड अब 155 मील (249 किमी.) प्रति घंटा होगी। रेस में उन दर्शकों को एंट्री मिलेगी जोकि कोरोना वैक्सीन ले चुके हैं। नया साल ब्रिटिश ड्राइवर लुईस हैमिल्टन के लिए बड़ा खास होगा। अगर वह निरंतरता बनाए रखने में कामयाब रहे तो वह फार्मूला-1 इतिहास के सबसे महान ड्राइवर बन जाएंगे। 

Formula 1, Bahrain Grand Prix, फार्मूला 1,  बहरीन ग्रैंड प्रिक्स, F1 news in hindi, sports news, Lewis Hamilton

बहरीन ग्रैंड प्रिक्स के रिकॉर्ड होल्डर

सेबेस्टियन वेट्टेल 2012, 2013, 2017, 2018
लुईस हैमिल्टन 2014, 2015, 2019, 2020
फर्नांडो अलोंसो 2005, 2006, 2010
फेलिप मासा 2007, 2008

पिछली 5 रेसों के नतीजे

2016 : निको रोसबर्ग, मर्सिडीज
2017 : सेबेस्टियन वेट्टेल, फैरारी
2018 : सेबेस्टियन वेट्टेल, फैरारी
2019 : लुईस हैमिल्टन, मर्सिडीज
2020 : लुईस हैमिल्टन, मर्सिडीज

2004 में हुई थी शुरूआत

5.4 किमी. है सर्कल की लंबाई
308 किमी. है रेस की लंबाई
57 लैप में पूरी करनी होती है रेस
1.32.014 मिनट : मैक्स वस्र्टापें ने यहां सबसे तेज लैप निकाली
10.30 बजे रात (रविवार) शुरू होगी रेस

2014 में रेस की 10वीं एनिवर्सरी पर यहां फ्लड लाइट के बीच नाइट इवैंट आयोजित हुआ। यह सिंगापुर ग्रैंड प्रिक्स 2008 के बाद दूसरी रेस थी जो फ्लडलाइट में हुई। इस बार का आयोजन भी फ्लड लाइट में होगा।


इन 5 प्लेयरों पर रहेंगी नजरें

लुईस हैमिल्टन : हैमिल्टन ने बीते साल माइकल शूमाकर का 7 बार चैम्पियनशिप जीतने का रिकॉर्ड बराबर किया था। नए साल में वह इसे तोड़ सकते हैं। 

Formula 1, Bahrain Grand Prix, फार्मूला 1,  बहरीन ग्रैंड प्रिक्स, F1 news in hindi, sports news, Lewis Hamilton
मिक शूमाकर: 7 बार के चैम्पियन शूमाकर का नाम 8 साल बाद फिर से गंूजेगा। माइक के बेटे मिक शूमाकर हास के साथ नए साल में एफ-1 में डैब्यू करेंगे। 
फर्नांडो अलोंसो : अलोंसो रेनॉ में डैनियल रिकार्डो की जगह आएंगे। 2 साल पहले वह  रेसिंग छोड़ गए थे। उनकी वापसी को हल्के में नहीं लिया जा सकता। 
सेबेस्टियन वेट्टेल : बहरीन ग्रैंड प्रिक्स को दो बार जीत चुके हैं वेट्टेल। उनका 2020 का प्रदर्शन अच्छा नहीं है लेकिन वह अभी भी सबके फेवरेट बने हुए हैं। 
युकी सुनाओदा : जापानी ड्राइवर 2021 में अल्फाटोरी में दानीयल कीवट को रिप्लेस कर चुके हैं। युकी ने आबु धाबी के यंग ड्राइवर टैस्ट में सबका ध्यान खींचा था। 

मैंस रेसिंग कैलेंडर

 

Formula 1, Bahrain Grand Prix, फार्मूला 1,  बहरीन ग्रैंड प्रिक्स, F1 news in hindi, sports news, Lewis Hamilton
26-28 मार्च
बहरीन, सखिर
9-11 मार्च
चीन, शिंघाई
23-25 अप्रैल
अभी तय नहीं
7-9 मई
स्पेन, बाॢसलोना
20-23 मई
मोनाको प्रिक्स, मोनाको
4-6 जून
आजरबाइजान, बाकू
11-13 जून
कनाडा, मोंटीरियाल
25-27 जून
फ्रांस, ले क्लेलेट
2-4 जुलाई
ऑस्ट्रिया, स्पीलबर्ग
16-18 जुलाई
यू.के., सिल्वरस्टोन
30 जुलाई 1अगस्त
हंगरी, बुडापेस्ट
27-29 अगस्त
बैल्जियम, स्पा
3-5 सितंबर
नीदरलैंड, झंडवोर्ट
10-12 सितंबर
इटली, मोंजा
24-26 सितंबर
रशिया, सोची
1-3 अक्तूबर
सिंगापुर प्रिक्स, सिंगापुर 
8-10 अक्तूबर
जापान, सुजुका
22-24 अक्तूबर
यू.एस.ए., ऑस्टिन
29-31 अक्तूबर
मैक्सिको प्रिक्स, मैक्सिको
12-14 नवंबर
ब्राजील, साओ पाउलो
26-28 नवंबर
साऊदी अरब, जेदाह
3-5 दिसंबर
आबू धाबी ग्रैंड प्रिक्स

नोट : एफ-1 की शुरूआत पहले ऑस्ट्रेलिया जी.पी. से होनी थी लेकिन कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। 

35 साल बाद डच ग्रांपी
जैंडवॉर्ट में 35 साल बाद डच ग्रांपी करवाई जाएगी। 5 सितंबर को इसका आयोजन होगा। 1985 में इसे बंद कर दिया गया था। 4.2  किमी. लंबा होगा सॢकट, 72 लैप होंगी। लैंथ है 306 किमी.

-रिपोर्ट : जसमीत