Sports

जालन्धर : विश्व क्रिकेट में अपने दिल स्कूप शॉट के कारण चर्चाएं हासिल करने वाले श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर तिलकरत्ने दिलशान अब नेता जी बनने की तैयारी में है। दिलशान ने बीते दिन महिंदा राजपक्षे की पार्टी को ज्वाइंन कर लिया है। उन्होंने अपना राजनीतिक जीवन ऐसे समय में शुरू किया है कि जब राजपक्षे की विवादित सरकार, संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर हार गई है।

दिलशान द्वारा राजपक्षे की नवगठित श्रीलंका पीपुल्स पार्टी (एसएलपीपी) ज्वाइंन करने की सूचना पार्टी के सचिव सागर करियावासम ने दी है। उनका कहना है कि 42 साल के दिलशान पार्टी के सदस्य बन गए हैं। वह जल्द कलुतारा जिले की संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि इससे पहले श्रीलंका को विश्व कप दिलाने वाले अर्जुन रणतुंगा विक्रमसिंघे की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे थे।