Sports

नई दिल्लीः न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर हार्ले थॉमस जॉर्ज जेम्स चाइल्ड पोर्नाग्राफी के मामले में फंस गए हैं और इसके लिए उन्हें 2 साल 3 महीने की सजा भी सुनाई गई है। उनके पास 3500 से भी ज्यादा बच्चों की आपत्तिजनक तस्वीरें भी पकड़ी गई। 

पिछले महीने हार्ले को क्राइस्टचर्च जिला न्यायालय ने भी यही सजी सुनाई थी। इसके बाद कैंटबरी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले इस क्रिकेटर के वकील ने हाईकोर्ट में अपील करने की बात कही। आपको बता दें कि हार्ले अगले सप्ताह 40 वर्ष के होने वाले हैं।

बरामद की गई तस्वीरों में 2 साल से कम उम्र के बच्चे भी शामिल
हार्ले के पास से बरामद की गई उन तस्वीरों में कुछ 2 साल से कम उम्र के भी बच्चे शामिल हैं। पीडोफिलिक जैसी गंभीर मानसिक बीमारी से ग्रसित हार्ले का क्रिकेट करियर 1999 में शुरू हुआ था। दाएं हाथ के बल्लेबाज रहे इस खिलाड़ी ने अपने पूरे करियर के दौरान महज 5 प्रथम श्रेणी के मैच ही खेले।