Sports

मुंबई: भारत के पूर्व विकेटकीपर फारूख इंजीनियर ने रविचंद्रन अश्विन के ऑस्ट्रेलिया पर हाल में मिली टेस्ट सीरीज में जीत के दौरान प्रदर्शन की आलोचनात्मक टिप्पणी करने के लिए पूर्व टेस्ट आफ स्पिनर हरभजन सिंह की आलोचना की। इंजीनियर ने बुधवार शाम को यहां क्रिकेट क्लब आफ इंडिया में लीजेंड्स क्लब द्वारा आयोजित ‘टाक शो’ के दौरान कहा, ‘क्या आपने अश्विन के बारे में हरभजन की टिप्पणी पढ़ी, वह वहां सही नहीं था। पहला स्पिनर और दूसरा स्पिनर क्या है? स्पिनर स्पिनर ही है।’
cricket news in hindi, Indian Cricketer, Former India player, Farokh Engineer, Harbhajan Singh, comment, Ashwin
वर्ष 1960 से 1970 दशक में भारत के नंबर एक विकेटकीपर रहे इंजीनियर ने कहा, ‘अश्विन बेहतरीन गेंदबाज है। मुझे ऐसा लगा कि वह (हरभजन) अश्विन की आलोचना कर रहा था। आप सार्वजनिक तौर पर इस तरह की बातें नहीं कर सकते, विशेषकर तब जब किसी आफ स्पिनर ने आपकी जगह ली हो। यह ऐसा ही है जैसे (महेंद्र सिंह) धोनी (ऋषभ) पंत की आलोचना करें। यह क्रिकेट नहीं है।’
cricket news in hindi, Indian Cricketer, Former India player, Farokh Engineer, Harbhajan Singh, comment, Ashwin
हरभजन ने मीडिया में कहा था कि अश्विन ऐसे समय में चोटिल हुए जब टीम को उनकी जरूरत थी। सिडनी में अंतिम टेस्ट में मौका मिलने पर कुलदीप यादव ने अच्छी गेंदबाजी की जिससे उन्होंने खुद को नंबर एक स्पिनर मनवाया है। बाएं हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने भी अंतिम दो टेस्ट में अच्छी गेंदबाजी की।