Sports

नई दिल्लीः माैजूदा समय में पूरा देश भारतीय क्रिकेट टीम की आस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत की खुशियां मना रहा रहा है। लेकिन इसी बीच फैंस को निराश करने वाली खबर आई है। खबर है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर जैकब मार्टिन का रोड एक्सीडेंट हो गया है जिसमें वह बाल-बाल बचे। 

बडौदा के लिए खेलने वाले  जैकब मार्टिन के रोड एक्सिडेंट के बाद अस्पताल में भर्ती करने की जानकारी भारत के लिए खेल चुके बडौदा के ही क्रिकेटर युसुफ पठान ने दी। जैकब मार्टिन की अस्पताल में भर्ती होते हुए एक तस्वीर को युसुफ पठान ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि भारत के पूर्व और बडौदा के बल्लेबाज जैकब मार्टिन का एक एक्सीडेंट हो गया है जिसके बाद वो अस्पताल में ईलाज करवा रहे हैं।

46 साल के जैकब मार्टिन ने भारत के लिए 10 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 22.57 की औसत से 158 रन बनाए। वहीं मार्टिन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 138 मैच खेले। इन मैचों में उन्होंने बडौदा के साथ ही रेलवे का प्रतिनिधित्व किया जिसमें उन्होंने 46.65 की औसत के साथ 9192 रन बनाए और आखिरी बार उन्होंने 2009 में मैच खेला।