Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राजकोट में 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। जहां दोनों टीमों ने अपनी तैयारियों में लगी हुई है। ऐसे में मैच से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टीम इंडिया के प्रदर्शन के ऊपर अपनी टिप्पणी की है। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

Interested to see how #India responds in the 2nd ODI.If they are honest they will accept the last 2 World Cups they have under achieved !!They lack power for me in the engine room,the middle order,they have 3 yrs to make sure they can keep up the tradition of the hosts winning !

— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) January 17, 2020

दरअसल, वार्न ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'ये देखना रोचक होगा कि टीम इंडिया दूसरे वनडे इंटरनेशनल में कैसे वापसी करती है। अगर ईमानदारी से देखे तो टीम को समझ आएगा कि पिछले दो वर्ल्ड कप में टीम अंडर अचीवर रही है। उनके इंजन रूम में पॉवर की कमी है। मिडिल ऑर्डर बैटिंग! उनके पास तीन साल का मौका है इस बात को तय करने का होस्ट टीम जीत दर्ज करती है।' 

PunjabKesari
गौरतलब है कि ऋषभ पंत के हेलमेट में मंगलवार को पहले वनडे में बल्लेबाजी करते हुए गेंद लग गई थी, जिससे वह दूसरी पारी के दौरान क्षेत्ररक्षण करने नहीं उतरे थे। वह निगरानी में हैं। हालांकि आंध्रा के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत पिछले काफी वक्त से घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके टीम इंडिया के दरवाजे पर दस्तक दे रहे थे। अब ऋषभ पंत के कनकशन के चलते टीम इंडिया द्वारा केएस भरत को बतौर बैकअप विकेटकीपर टीम में शामिल किया गया है।