Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का लीग मैच साउथम्पटन के मैदान पर भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच में भारत की बल्लेबाजी बेहद निराशाजनक रही। टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर एक बार फिर फेल हो गया जिसके बाद एक बार फिर नंबर 4 को लेकर बेहस तेज हो गई है। कई दिग्ग्जों के अनुसार युवा बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत को मौका देना चाहिए। ऐसे में भारत के पूर्व कोच व कप्तान अंशुमान गायकवाड़ के अनुसार पंत नही बल्कि केदार यादव को नंबर 4 का मजबूत दावेदार बताया है।

PunjabKesari
गायकवाड़ ने केदार यादव पर बात करते हुए कहा, 'केदार जाधव एक स्मार्ट क्रिकेटर हैं। वह एक व्यस्त खिलाड़ी हैं और स्ट्राइक भी बदल सकते हैं। वह बड़े शॉट खेलने का माद्दा भी रखते हैं और मैं समझता हूं कि उन्हें नंबर-4 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए।' पंत को लेकर गायकवाड़ ने कहा, 'वह मेरे नंबर-4 नहीं हैं। वह गेंद को अच्छे से हिट करते हैं, लेकिन उस स्थान पर आपको ऐसा खिलाड़ी चाहिए जो क्रीज पर टिक सके मैं नहीं समझता कि मैं उन्हें इस स्थान पर खिलाऊंगा।'