Sports

जनवरी: आस्ट्रेलिया के अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने रविवार को आईसीसी के चार दिवसीय टेस्ट मैच के विचार का विरोध किया और कहा कि वह इस तरह के बदलाव के पक्ष में नहीं हैं। आईसीसी 2023 से 2031 के अगले भविष्य के दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) में चार दिवसीय टेस्ट मैचों की शुरुआत करने पर विचार कर रही है ताकि व्यावसायिक तौर पर लुभावने छोटे प्रारूपों के लिये अधिक समय मिल सके। 

PunjabKesari
पोंटिंग ने कहा, ‘मैं इसके खिलाफ हूं लेकिन जिन लोगों के दिमाग में यह विचार आया मैं उनसे जानना चाहूंगा कि इसके पीछे प्रमुख कारण क्या है।' इस पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि चार दिवसीय टेस्ट से अधिक मैच ड्रा होंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि पिछले दो वर्षों में हमने कई मैच चार दिन में समाप्त होते हुए देखे लेकिन मैंने इस पर गौर किया कि पिछले दशक में कितने टेस्ट मैच ड्रा हुए। अगर सभी मैच चार दिवसीय होते तो अधिक टेस्ट मैच ड्रा समाप्त होते।' 

PunjabKesari
आपको बता दें कि अगर रिकी के क्रिकेट करियर में एक नजर ड़ाले तो उन्होंने वनडे 375 मैचों में 30 शतक और 82 अर्धशतकों के दम पर 13704 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में पोंटिंग का औसत 42.0 का है। वहीं, 168 टेस्ट मैचों में पोंटिंग के बल्ले से 41 शतक और 62 अर्धशतक निकले हैं। पोंटिंग ने 51.90 के औसत से टेस्ट क्रिकेट में 13378 रन बनाए