Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की तुलना दक्षिण अफ्रीका के लीजेंड ऑलराउंडर लांस क्लूजनर से की है। पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को विश्वकप मैच में 27 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 48 रन बनाए थे और भारत के 352 के विशाल स्कोर तक पहुंचने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा था।  

PunjabKesari           

स्टीव ने कहा, ‘पांड्या 1999 विश्वकप में लांस क्लूजनर की याद दिलाते हैं। उनमें यह क्षमता है कि वह पहली गेंद से ही प्रहार कर सकते हैं और कोई भी विपक्षी कप्तान इन्हें नहीं रोक सकता।' स्टीव ने साथ हीअपने देश के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के लिए कहा कि मैक्सवेल विश्वकप में हार्दिक की तरह बल्लेबाजी में खास नहीं कर पा रहे हैं। वह भारत के खिलाफ पाचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे और तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 36.4 ओवर में 3 विकेट पर 202 रन था लेकिन उन्होंने 14 गेंदों में 28 रन बनाए। उन्होंने कहा, ‘मैक्सवेल को थोड़ा और पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरना चाहिए। वह मैच जिताने वाले खिलाड़ी हैं जो कुछ ओवरों में ही खेल का रुख बदल सकते हैं।'