Sports

स्पोर्ट्स डेस्क :-  इंडियन प्रीमियम लीग अपने अंतिम पडाव की ओर बढ़ रहा है। 23 मार्च से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में अब तक 48 मैच खेले जा चुके हैं। प्लेऑफ की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। जबकि मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, कोलकाता नाइटराइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच प्लेऑफ को लेकर घमासान मचा हुआ है। अभी तक के आंकड़ो पर नजर डालने पर आपको पता लगेगा कि इंडियन प्रीमियम लीग में विदेशी खिलाड़ियों का रंग सिर चढ़ कर बोल रहा है। बल्लेबाजी की बात हो या गेंदबाजी दोनों विभागों में विदेशी खिलाड़ियों का दबदबा बना हुआ है। 

foreign-players-records-in-indian-premium-league-watch-highlights

ऑरेंज कैप (सबसे ज्यादा रन) डेविड वॉनर्र के पास है, वॉनर्र ने 12 मैचों में 692 रन बनाकर हैं। वहीं दूसरे नंबर पर केएल राहुल है जिन्होंने 12 मैचों में 520 रन बनाए हैं। ऑरेंज कैप के टॉप 5 दावेदारों में 2 भारतीय व 3 विदेशी खिलाड़ी हैं।

foreign-players-records-in-indian-premium-league-watch-highlights

पर्पल कैप कगीसो रबाडा के पास है जिन्होंने 12 मैचों 25 विकेट हासिल किए हैं। इमरान ताहिर 12 मैचों में 17 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे,चौथे,पांचवे नंबर पर क्रमश: यजुवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, श्रेयस गोपाल हैं।

foreign-players-records-in-indian-premium-league-watch-highlights

वहीं, छक्के लगाने की लिस्ट में आंद्रे रसेल सबसे पहले पायदान पर बने हुए हैं, रसेल 12 मैचों में 50 छक्के लगा चुके हैं। चौकों की बात करें तो यहां भी डेविड वॉनर्र पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने 12 मैचों में 57 चौके लगाए हैं।

foreign-players-records-in-indian-premium-league-watch-highlights

आईपीएल 2019 का सबसे तेज शतक लगाने का रिकार्ड जॉनी बेयरस्टो के नाम है। बेयरस्टो ने 52 गेंदो में आईपीएल का सबसे तेज शतक लगाया है। 

foreign-players-records-in-indian-premium-league-watch-highlights

मेडन ओवर की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का नाम सबसे ऊपर आता है। जोफ्रा ने 11 मैच खेलते हुए 2 मेडन ओवर फैंके हैं। दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर क्रमश: हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, रवींद्र जडेजा, श्रेयस गोपाल का नंबर है, इन सभी गेंदबाजो ने एक-एक मेडन ओवर डाला है।