Sports

नई दिल्ली : सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान कंधे में लगी चोट के कारण इस महीने शुरू हो रहे न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारत ए के दो अभ्यास मैचों से मंगलवार को बाहर हो गए। पिछले हफ्ते कर्नाटक के खिलाफ मुंबई के रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मैच के पहले दिन ओवरथ्रो रोकते हुए पृथ्वी के बाएं कंधे में चोट लगी थी।

पृथ्वी शॉ को कैसे लगी चोट 

बीसीसीआई (BCCI) ने बयान में कहा कि टीम इंडिया के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को मुंबई और कर्नाटक के बीच पेटीएम रणजी ट्रॉफी मैच के पहले दिन (तीन जनवरी को) क्षेत्ररक्षण करते हुए बाएं कंधे में चोट लगी थी।

पृथ्वी शॉ भारत ए के लिए पहले दो मैच से बाहर 

उन्होंने कहा कि पृथ्वी शॉ फिलहाल बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन से गुजर रहा है और न्यूजीलैंड में भारत ए के आगामी दो अभ्यास मैचों से बाहर हो गया है। एकदिवसीय और चार दिवसीय मैचों में उसके हिस्सा लेने पर बाद में फैसला किया जाएगा।