Sports

जालन्धर : ब्राजील के साओ पाउलो में आयोजित अंडर-20 फुटबॉल टूर्नामैंट के दौरान एक प्लेयर पर बिजली गिर गई। दरअसल अगुआ सांता और एटलेटिको माइनिरो के टीमों के बीच मैच खेला जा रहा था। बारिश के बीच लगातार चल रहे मैच के दौरान जब पहला हाफ खत्म होने वाला था तभी अगुआ सांता के प्लेयर हैनरिक पर बिजली गिर गई। बिजली गिरने से पहले तो हैनरिक ने खुद को थोड़ा संभाल लिया लेकिन वह जैसे ही मैदान से बाहर पहुंचा, गिर गया। बाद में मैच की वीडियो फुटेज निकाली गई तो पता चला कि बिजली गिरने से हैनरिक मौके पर ही लडख़ड़ा गया था। इसके बाद धीरे-धीरे मैदान से बाहर जाने लगा। लेकिन वह जैसे ही ब्राऊंडी तक पहुंचा, गिर गया। 
हैनरिक के एकाएक गिरने से स्टेडियम में हड़बड़ी-सी मच गई। दूसरी टीम के प्लेयरों के अलावा अगुआ सांता टीम का सारा स्टाफ हैनरिक की देखरेख में लग गया। एंबुलैंस बुलाकर हैनरिक को अस्पताल भिजवाया गया। डॉक्टर बताते हैं कि हैनरिक की हालत स्थिर है। वहीं, टीम के गोलकीपर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि हैनरिक अभी सिर में दर्द की शिकायत कर रहा है। उम्मीद है कि वह जल्द ठीक हो जाएगा।