Sports

मोंटे कार्लो : इटली के फाबियो फोगनिनी ने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए मोंटे कार्लो टेनिस टूर्नामेंट के बादशाह स्पेन के राफेल नडाल को लुढक़ाकर इस क्ले कोटर् टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फोगनिनी ने 11 बार मोंटे कार्लो का खिताब जीत चुके नडाल को एक घंटे 36 मिनट में 6-4, 6-2 से पराजित किया और पहली बार एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली। 

जीत के बाद फोगनिनी ने कहा, ‘राफा जब सामने हों तो कोई भी मैच मुश्किल होता है और मैच से पहले मैं खुद को कह रहा था कि मेरे पास उन्हें हराने लायक खेल है।' इतालवी खिलाड़ी ने इस जीत से नडाल के मोंटे कार्लो में लगातार 25 सेट और लगातार 18 मैच जीतने के क्रम का अंत कर दिया। फोगनिनी इस जीत के साथ चौथे ऐसे खिलाड़ी बने हैं जिन्होंने क्ले कोटर् पर नडाल के खिलाफ तीन या उससे ज्यादा जीत हासिल की है। 

31 वर्षीय फोगनिनी का फाइनल में सर्बिया के दुसान लाजोविच से मुकाबला होगा जो पहली बार एटीपी टूर फाइनल में पहुंचे हैं। लाजोविच ने अन्य सेमीफाइनल में 10वीं सीड रूस के डेनिल मेदवेदेव को 7-5, 6-1 से हराया।