Sports

कराची : खराब फार्म में चल रहे पाकिस्तान के विकेटकीपर उमर अकमल को अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है जिन्होंने फिटनेस टेस्ट के दौरान अपना बदन दिखाते हुए ट्रेनर से पूछा कि ‘चर्बी कहां है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के समक्ष इसकी शिकायत की गई है। ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार खेल की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए उमर के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

Fitness Test : Umar Akmal removed the T-shirt, asked where is the fat
उमर फिटनेस टेस्ट में नाकाम रहने के बाद इतने झल्ला गए थे कि उन्होंने कपड़े तक उतार दिए। अब उन्हें देश के अगले घरेलू टूर्नामेंट में भाग लेने पर प्रतिबंध झेलना पड़ सकता हैै। उन्होंने एक स्टाफ से कहा कि बताएं चर्बी कहां है।

Fitness Test : Umar Akmal removed the T-shirt, asked where is the fat

फिटनेस का मसला उमर और कामरान अकमल दोनों के साथ हमेशा से रहा है। वर्तमान में मुख्य कोच मिसबाह उल हक के निर्देशों पर फिटनेस को लेकर कड़े मानदंड अपनाए जा रहे हैं।