Sports

ओस्लो ,नॉर्वे ( निकलेश जैन ) में शतरंज की मोहरो की स्वाभाविक स्थिति को बदलकर खेली जा रही पहली फीडे विश्व फिशर रैंडम शतरंज चैंपियनशिप के फ़ाइनल मुक़ाबले में पहले दिन मेजबान नॉर्वे के वर्तमान विश्व क्लासिकल चैम्पियन मेगनस कार्लसन को अमेरिका के वेसली नें पराजित करते हुए बढ़त हासिल कर ली है पहले दिन हुए दो धीमें रैपिड मैच में पहला मुक़ाबला ड्रॉ हुआ तो दूसरा वेसली नें अपने नाम कर लिया । इन मुकाबलो में अंक सिस्टम कुछ इस प्रकार बांटा गया है जो की सामान्य से थोड़ा हटकर है जैसे पहले दिन हुए धीमें रैपिड ( 45 मिनट प्रति खिलाड़ी ) में जीतने पर 3 अंक तो ड्रॉ पर 1.5 अंक दिये गए और इस प्रकार वेसली को 4.5-1.5 से बढ़त हासिल हो गयी है । दूसरे दिन जो दो और धीमें रैपिड मुक़ाबले खेले जाएँगे और कार्लसन को अगर यह खिताब हासिल करना है तो किसी भी कीमत में एक जीत दर्ज करनी होगी । तीसरे दिन दो तेज रैपिड (15 मिनट प्रति  खिलाड़ी ) खेले जाएँगे जिसमें जीतने पर 2 अंक तो ड्रॉ पर 1 अंक मिलेगा उसके बाद 2 ब्लिट्ज़ ( 3 मिनट प्रति खिलाड़ी ) मुक़ाबले  होंगे जिसमें जीतने पर सामान्य 1 अंक और ड्रॉ पर 0.5 अंक मिलेगा । तो इस प्रकार कुल 8 में से अभी सिर्फ 2 मुक़ाबले खेले गए है ऐसे में अभी काफी रोमांच बाकी है । 
तीसरे स्थान के लिए हो रहे मैच में अमेरिका के फबियानों करूआना और रूस के इयान नेपोम्नियची 1-1 जीत के साथ 3-3 अंक बनाकर अभी बराबरी पर चल रहे है ।