Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूजीलैंड के खिलाफ स्काई स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया है। फिंच टी20 इंटरनेशनल्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इसी के साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल्स में 100 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। 

इसी के साथ ही वह टी20 इंटरनेशनल्स में 100 या उससे ज्यादा छक्के लगाने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं। टी20 इंटरनेशनल्स में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों में न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने 135 छक्के लगाए हैं और वह इस मामले में पहले स्थान पर हैं। इसके बाद दूसरे नम्बर पर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने अभी तक 127 छक्के लगाए हैं। तीसरे नम्बर पर ईयोन मोर्गन हैं जिनके नाम 113 छक्के हैं। चौथे और पांचवें नम्बर पर न्यूजीलैंड के काॅलिन मुनरो (107 सिक्स) और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (105 सिक्स) हैं। 

वहीं टी20 इंटरनेशनल्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले फिंच पहले ऑस्ट्रेलियाई बन गए हैं। उन्होंने 70 मैचों में 2310 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। फिंच ने नाबाद 79 रन की पारी खेलते हुए टी20 इंटरनेशनल्स में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में साथी खिलाड़ी डेविड वार्नर को पीछे छोड़ा और पहले स्थान पर पहुंच गए। वार्नर के 81 मैचों में 2265 रन हैं जिसमें एक शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं।