Sports

ज्यूरिख : वर्ष 2023 में होने वाला महिला विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट 24 टीमों के बजाय 32 टीमों का होगा और विश्व फुटबॉल संस्था फीफा ने इसके लिए अपनी मंजूरी दे दी है। फीफा ने एक बयान में कहा कि फीफा परिषद ने सर्वसम्मति से महिला विश्व कप के अगले संस्करण में टीमों को 24 से बढ़ाकर 32 करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। महिला विश्व कप के 1991 में हुए पहले संस्करण में 12 टीमों ने हिस्सा लिया था और पिछले दो संस्करणों में 24 टीमों ने हिस्सा लिया था। अगले टूर्नामेंट में यह पुरुष विश्व कप की बराबरी पर पहुंच जाएगा। पुरुष विश्व कप में 1998 से 32 टीमें हिस्सा लेती आ रही हैं।