विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप - कार्तिक का कमाल जगाई पदक की उम्मीद !

Edited By Niklesh Jain,Updated: 12 Sep, 2018 08:46 PM

fide world junior and girls under 20 chess championship 2018

विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप के बालक वर्ग के 7 वे राउंड में भारत के इंटरनेशनल मास्टर कार्तिक वेंकटरमन नें  अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए इज़राइल के अमीन तबातबई  को पराजित कर दिया , कारोकान ओपनिंग में हुए इस मुक़ाबले में कार्तिक नें अमीन के राजा...

गेब्जे ,टर्की ( निकलेश जैन ) में चल रही विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप के बालक वर्ग के 7 वे राउंड में भारत के इंटरनेशनल मास्टर कार्तिक वेंकटरमन नें  अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए इज़राइल के अमीन तबातबई  को पराजित कर दिया , कारोकान ओपनिंग में हुए इस मुक़ाबले में कार्तिक नें अमीन के राजा के उपर जबरजस्त धावा बोलते हुए मात्र 29 चालों में एक शानदार जीत दर्ज की । कार्तिक के लिए यह उनकी लगातार तीसरी और कुल 5 वी जीत रही । अभी तक अविजित रहते हुए उन्होने सिर्फ दो ड्रॉ और 5 जीत के सहारे 6 अंक बना लिए है और अब अगले मुक़ाबले में वह सबसे आगे चल रहे टॉप सीड और ईरान के परहम मघसूदलू से मुक़ाबला खेलेंगे और अगर वह उन्हे पराजित करते है तो कार्तिक सबसे आगे भी निकल सकते है । 

अन्य खिलाड़ियों की बात करे तो अभिमन्यु पौराणिक नें मुरली कार्तिकेयन को बराबरी पर रोक लिया और इसका नुकसान भारत को ही हुआ क्यूंकी दोनों ही खिलाड़ी 5 अंको पर रह गए है । सुनील नारायणन को नॉर्वे के जोहन सेबस्टियन नें पराजित कर दिया तो अरविंद चितांबरम को मंगोलिया के बटसुरेन डंबसुरेन नें ड्रॉ पर रोक लिया । वैसे अब जब सिर्फ 4 राउंड बाकी है भारत के लिए 6 अंको पर खेल रहे और सयुंक्त  दूसरे स्थान पर चल रहे कार्तिक वेंकटरमन ही सबसे बड़ी उम्मीद है और उनके अलावा मुरली कार्तिकेयन , और अभिमन्यु पौराणिक लगातार मैच जीतकर शीर्ष तीन मे आ सकते है जबकि बालिका वर्ग मे कोई चमत्कार ही भारत को पदक दिला सकता है । 

भारतीय खिलाड़ियों के मौजूदा अंक और रैंक - 

IND

SNo   Name Rtg FED 1 2 3 4 5 6 7 Pts. Rk. K rtg+/- Group
4 GM Karthikeyan Murali 2605 IND 1 1 ½ ½ ½ 1 ½ 5,0 11 10 2,70 Open
10 GM Aravindh Chithambaram Vr. 2578 IND 1 1 1 0 1 0 ½ 4,5 24 10 -1,50 Open
13 GM Sunilduth Lyna Narayanan 2573 IND 1 ½ 1 0 1 1 0 4,5 25 10 -3,30 Open
23 GM Puranik Abhimanyu 2524 IND 1 ½ 1 1 0 1 ½ 5,0 12 10 4,60 Open
27 IM Karthik Venkataraman 2519 IND 1 1 ½ ½ 1 1 1 6,0 3 10 24,60 Open
40 IM Harsha Bharathakoti 2474 IND 1 1 1 1 0 0 ½ 4,5 23 10 8,90 Open
50 IM Mohammad Nubairshah Shaikh 2443 IND ½ 1 ½ 0 1 ½ ½ 4,0 57 10 -3,50 Open
56 IM Raja Harshit 2419 IND 1 0 ½ 1 1 0 0 3,5 78 10 -6,70 Open
77 IM Krishna Teja N 2356 IND 1 0 0 1 1 0 1 4,0 56 10 -6,80 Open
94 FM Shailesh Dravid 2325 IND 0 1 1 0 ½ 0 1 3,5 83 20 -13,60 Open
12 WIM Chitlange Sakshi 2279 IND 1 ½ ½ ½ ½ ½ 1 4,5 20 40 -23,20 Girls
21 WIM Mahalakshmi M 2213 IND ½ 1 ½ 1 ½ ½ 0 4,0 34 20 -0,60 Girls
32 WIM Varshini V 2173 IND 1 0 1 ½ 0 1 1 4,5 18 20 -1,40 Girls
36 WIM Ivana Maria Furtado 2144 IND 1 ½ 1 0 ½ ½ 0 3,5 41 20 15,60 Girls
55 WCM Isha Sharma 2012 IND 1 0 ½ 0 1 1 1 4,5 17 40 99,60 Girls
65   Meenal Gupta 1963 IND ½ 0 1 1 ½ 1 0 4,0 31 40 83,20 Girls

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!