Sports

PunjabKesari

सोच्ची , रूस ( निकलेश जैन ) लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फीडे विश्व कप का आरंभ हो गया ।  100 से ज्यादा देशो के 309 खिलाड़ी इसमें भाग लेने पहुंचे है । पहले राउंड मे भारत से कुल 6 पुरुष तो 2 महिला खिलाड़ी भाग लेते नजर आए जबकि चार शीर्ष खिलाड़ी पेंटाला हरिकृष्णा , विदित गुजराती , हरिका द्रोणवल्ली और भक्ति कुलकर्णी सीधे दूसरे राउंड से खेलेंगे । विश्व कप बेस्ट ऑफ टू क्लासिकल मुक़ाबले के नॉक आउट सिस्टम पर खेला जा रहा है । 

PunjabKesari

पहले राउंड में शीर्ष भारतीय खिलाड़ी अधिबन भास्करन नें मालावी के चिपांगा चीलेस्तों को , अरविंद चितांबरम नें फिलीपींस के कोनसीओ माइकल जूनियर को, निहाल सरीन नें  युगांडा के आर्थर सेगवायनी को , प्रग्गानंधा ने फिलीपींस के बेरसमीना पाउलो को , पी इनियन नें स्विट्जरलैंड के शीर्ष खिलाड़ी बोगनार सेबस्टियन को पराजित कर 1-0 की बढ़त बना ली । डी गुकेश को पहले दिन काले मोहरो से पोलैंड के टेकलाफ़ पावेल से ड्रॉ स्वीकार करना पड़ा ।

PunjabKesari

महिला वर्ग मे पद्मिनी राऊत नें अजरबैजान की फटलिएवा उलविया को तो वैशाली नें कनाडा की झाऊ कियू को पराजित कर अपनी पहली जीत हासिल की । भारत की भक्ति कुलकर्णी को उनकी रूसी विरोधी के कोरोना के चलते भाग नहीं ले पाने से अब सीधे दूसरे राउंड में प्रवेश दे दिया गया है ।

PunjabKesari

इससे पहले फीडे प्रेसिडेंट अरकादी द्वारकोविच नें पहले बोर्ड पर चाल चलकर विश्व कप की औपचारिक शुरुआत की