Sports

मॉस्को ,रूस ( निकलेश जैन )   मॉस्को में चल रही फीडे ग्रांड प्रिक्स का कल समापन मेजबान रूस के इयान नेपोमनियची के विजेता बनने के साथ हो गया उन्होने हमवतन अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक को फ़ाइनल टाईब्रेकर में 1.5-0.5 से पराजित करते हुए ग्रांड प्रिक्स का पहला पड़ाव अपने नाम कर लिया । दोनों के बीच फ़ाइनल मैच में दो मुक़ाबले खेले गए दोनों क्लासिकल  मुक़ाबले  ड्रॉ रहने के बाद विजेता का निर्धारण टाईब्रेक से किया गया । 

PunjabKesari

टाईब्रेक मुक़ाबले रैपिड फॉर्मेट में खेले गए जिसमें दोनों खिलाड़ियों को 25-25 मिनट दिये गए जबकि हर चाल चलने पर 10 सेकंड का अतिरिक्त समय दिया गया । 

 

पहले टाईब्रेक में स्कॉच ओपनिंग में हुए मुक़ाबले में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए ग्रीसचुक कोई खास फायदा नहीं ले सके और इयान ने उन्हे 37 चालों में ड्रॉ पर रोक लिया जबकि दूसरे टाईब्रेक मुक़ाबले में इयान नें सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए इटेलिअन ओपनिंग में 36 चालों में जोरदार जीत दर्ज की और विजेता का स्थान हासिल कर लिया । 

PunjabKesari

आपको बता दे की चार फीडे ग्रांड प्रिक्स का यह पहला पड़ाव था और अंत में इसे जीतने वाला फीडे कैंडीडेट में पहुंचेगा जहां से कार्लसन के प्रतिद्वंदी का चुनाव किया जाएगा । इस ग्रांड प्रिक्स के बाद विजेता इयान नेपोमनियची को 9  अंक , ग्रीसचुक को 7 अंक , पोलैंड के राड़ास्लाव को 5 अंक तो अमेरिका के हिकारु नाकामुरा को 3 अंक हासिल हुए है ।