Sports

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) विश्व शतरंज संघ नें अपनी ताजा विश्व रैंकिंग जारी कर दी है तीनों फॉर्मेट में विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें क्लासिकल शतरंज में अपना दबदबा बनाए रखा है और 2872 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर बने हुए है और दूसरे स्थान पर काबिज अमेरिका के फबियानों करूआना 2822 रेटिंग से उन्होने 50 अंको की बड़ी बढ़त कायम करके रखी हुई है । चीन के युवा खिलाड़ी डिंग लीरेन 2805 रेटिंग अंको के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए है । रूस के अलेक्ज़ेंडर ग्रीसचुक (2777) और इयान नेपोमनियची (2774),फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव (2770),अजरबैजान के ममेद्यारोव (2770),अनीश गिरि (2768),वेसली सो (2765) क्रमशः चौंथे से दसवें स्थान पर है । 

PunjabKesari

भारतीय खिलाड़ियों में 50 वर्षीय विश्वनाथन आनंद 2758 रेटिंग अंको के साथ 12 वे , विदित गुजराती 2721 अंको के साथ 29वे ,2716 अंको के साथ हरिकृष्णा 31 वे ,तो 2658 अंको के साथ अधिबन भास्करन 93 वे स्थान पर है ।

महिला वर्ग में अभी अभी विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियन बनी कोनेरु हम्पी नें क्लासिकल शतरंज में 2580 अंको  के साथ तीसरा स्थान कायम रखा है । चीन की हु ईफ़ान 2664 तो जू वेंजून 2584 अंको के साथ पहले और दूसरे पायदान पर कायम है जबकि रूस की आलेक्सान्द्रा गोर्याचिकिना 2578 अंको के साथ चौंथे स्थान पर है । अन्य महिला खिलाड़ियों में भारत की हरिका द्रोणावल्ली 2518 अंको के साथ शीर्ष 10 में दसवें स्थान पर आने में कामयाब रही है ।

जूनियर खिलाड़ियों में भारत के निहाल सरीन 2618 अंको के साथ 10 वे तो 2602 अंको के साथ 13 वे तो अभिमन्यु पौराणिक 2598 अंको के साथ 15 वे स्थान पर है ।