Sports

मॉस्को ,रूस ( निकलेश जैन ) कोविड के मुश्किल दौर मे विश्व शतरंज संघ ऑनलाइन ओलंपियाड की बड़ी सफलता के बाद अब लगातार अन्य वर्गो को प्रतियोगिताए भी आयोजित करने जा रहा है । अगली कड़ी मे अब विश्व यूथ शतरंज स्पर्धा का आयोजन 27 नवंबर से 23 दिसंबर के दौरान किया जाएगा दुनिया भर के शतरंज खेलने वाले 186 देश अंडर 10 , अंडर 12 , अंडर 14, अंडर 16 और अंडर 18 वर्ग मे बालक और बालिका वर्ग मे एक एक खिलाड़ी का नाम दर्ज करा सकते है । प्रतियोगिता दो चरणों  मे होगी पहले चरण मे हर महाद्वीप के शीर्ष तीन खिलाड़ियों का चुनाव किया जाएगा और उसके बाद दूसरे चरण मे चयनित 15 खिलाड़ियों और एक वाइल्ड कार्ड एंट्री के बीच प्ले ऑफ मुक़ाबले खेले जाएँगे । पहले चरण मे मुक़ाबले 10 मिनट +3 सेकंड प्रति खिलाड़ी होंगे तो दूसरे चरण मे यह समय 15 मिनट + 10 सेकंड हो जाएगा ।

भारत इस प्रतियोगिता मे एक बार फिर अपने युवा खिलाड़ियों जैसे निहाल सरीन ,प्रग्गानंधा ,दिव्या देशमुख ,वन्तिका अग्रवाल ,डी गुकेश जैसे खिलाड़ियों की वजह से पदक का सबसे बड़ा दावेदार होगा ।