Sports

जालन्धर : दक्षिणी डोमिनिकल रिपिब्लक में सैंटो डोमिंगो एस्टे में स्थित सुनिक्स रेस ट्रैक में आयोजित टोएटा ग्रैंड प्रिक्स के दौरान एक बड़े हादसे में महिला ड्राइवर की अप्रत्यक्ष रूप से जान बच गई। दरअसल रेस के दौरान महिला ड्राइवर वैलेंटाइना टॉमसेलो की कार की प्रतियोगी ड्राइवर की कार से टक्कर हो गई। टक्कर के कारण दोनों कारें घिसटते हुई ऑफ रोड पर लगे एक बड़े से पेड़ से जा टकराई। जिस कार में वैलेंटाइना थी वह बीच में से दो हिस्से में टूट गई। इस दौरान अप्रत्यक्षित नजारा देखने को मिला। वैलेंटाइना की कार जैसे ही दो हिस्से में बंटी वह कार से उछलती हुई बाहर निकलीं। वह पहले साथ वाली कार के बोनेट फिर रूफ से होते हुए दूसरे पार जा गिरीं। बड़ी बात यह रही कि वैलेंटाइना को कोई बड़ी चोट नहीं आई। हादसे के बाद जब सीसीटीवी फुटेज निकाली गई तो हर कोई यह मंजर देखकर दंग था।

हादसे में बाल-बाल बचने पर वैलेंटाइना ने कहा- मैं ठीक हूं। भगवान का शुक्रिया करती हू। मेरा फिर से जन्म हुआ है। कोई फिक्र की बात नहीं है। हां, मेरी दाईं बाजू जरूर जख्मी हुई है लेकिन कोई खतरे की बात नहीं है। मेरा सिर, खोपड़ी और स्पाइन सब ठीक है। हादसे के बाद मेरे चाहने वालों के कई मैसेज और फोन कॉल्स आए इसके लिए मैं सभी का धन्यवाद करती हूं। 

PunjabKesari