Sports

नई दिल्लीः भारत की महिलाओं को अभी तक संसद और विधानसभाओं में एक तिहाई हिस्सेदारी नहीं मिल पाई है लेकिन भारतीय महिला खिलाड़ियों ने गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के जीते पदकों में एक तिहाई से ज्यादा बहुमत साबित करते हुए लगभग आधे पदक हासिल किए।  

भारत ने गोल्ड कोस्ट में 26 स्वर्ण सहित कुल 66 पदक जीते जिनमें से लगभग आधे का योगदान महिला खिलाड़ियों का रहा। स्वर्ण पदकों की बात की जाए तो भारत के 26 स्वर्णाें में 12 महिला खिलाड़ियों ने दिलाए जबकि 20 रजत पदकों में 11 पदक महिला खिलाड़ियों के हिस्से में आए। 

भारत के 20 कांस्य पदकों में सात महिला खिलाड़ियों ने जीते। इस तरह महिला खिलाड़ियों के हिस्से में कुल 66 पदकों में से 30 पदक रहे। महिला स्वर्ण विजेताओं में बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल, मुक्केबाका एम सी मैरीकॉम, निशानेबाज मनु भाकर, हीना सिद्धू, तेजस्विनी सावंत और श्रेयसी सिंह, टेबल टेनिस खिलाड़ी मणिका बत्रा और महिला टीम, भारोत्तोलक मीराबाई चानू, संजीता चानू और पूनम यादव तथा पहलवान विनेश फोगाट शामिल रहे।