Sports

टोक्यो : अमेरिका की एलिसन फेलिक्स ने शुक्रवार को 400 मीटर रेस में तीसरा स्थान हासिल कर अपने करियर का 10वां पदक हासिल किया जिससे वह ओलंपिक ट्रैक स्पर्धा की सबसे महानतम महिला खिलाड़ी बन गई। अमेरिका की ट्रैक एव फील्ड स्पर्धा की 35 वर्षीय दिग्गज ने जमैका की स्टेफनी एन को 0.15 सेकेंड से पछाड़कर कांस्य पदक जीता। शायुने मिलर उईबो ने 48.36 सेकेंड के समय से रियो डि जिनेरियो के अपने ओलंपिक खिताब का बचाव किया। 

फेलिक्स ने इस तरह 10वां ओलंपिक पदक अपने नाम कर जमैका की धाविका मर्लिन ओटी (नौ ओलंपिक पदक) को पीछे छोड़ दिया और अमेरिका के कार्ल लुईस (9 स्वर्ण और एक रजत) के 10 ओलंपिक पदक की बराबरी की। इससे पहले लुईस ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा में अमेरिका के अकेले सबसे महानतम एथलीट थे। फेलिक्स का 2004 एथेंस से शुरू हुए ओलंपिक करियर का यह पहला कांस्य पदक है। वह इससे पहले छह स्वर्ण और तीन रजत पदक जीत चुकी हैं। उनके पास इन पदकों को 11 करने का मौका होगा, अगर शनिवार को होने वाले चार गुणा 400 रिले के फाइनल में अमेरिका उन्हें उतारता है।