Sports

शिकागोः स्विस स्टार रोजर फेडरर और एलेक्जैंडर ज्वेरेव ने अपने एकल मुकाबलों में जीत दर्ज कर यूरोप की टीम को यहां लावेर कप में विश्व टीम पर 7-1 से बढ़त दिला दी। दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी फेडरर को अपने मुकाबले में जरा भी चुनौती नहीं मिली, उन्होंने शनिवार को शिकागो के यूनाईटेड सेंटर में निक किर्गियोस पर 6-3 6-2 से आसान जीत दर्ज की। 

इससे पहले ज्वेरेव ने दूसरे दिन के शुरूआती एकल मुकाबले में एक मैच प्वाइंट बचाया और जान इस्नर को 3-6 7-6 10-7 से शिकस्त दी। शुक्रवार को शुरूआती दिन यूरोप ने चार में से तीन मुकाबले अपने नाम किये थे। लावेर कप की स्कोरिंग प्रणाली के अंतर्गत दूसरे दिन की प्रत्येक जीत में दो दो अंक मिलते हैं और तीसरे दिन जीतने पर खिलाड़ियों को तीन-तीन अंक मिलेंगे। 

यूरोप को लावेर कप का खिताब हासिल करने के लिये केवल 13 अंक की जरूरत है, जो दूसरी बार आयोजित हो रहा है।