Sports

स्पोर्ट्स डेस्क:  साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी एंडिल फेहलुकवायो अपने एक ट्वीट से जमकर सुर्खियों में चल रहे है। जहां उनके ट्वीट से अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज माॅर्न मोर्केल के मरने की फेक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसके बाद एंडिल क्रिकेट के गलियारें में जमकर चर्चा का विषय बने हुए है।

दरअसल, फेहलुकवायो ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा  RIP मॉर्न,... जिसके बाद फैंस में ये खबर वायरल होने लगी कि माॅर्न मोर्केल अब इस दुनिया में नहीं रहे। बता दें ,अपने अगले ट्वीट में फेहलुकवायो ने लिखा, 'मॉर्न वैन रेंसबर्ग'...जहां फैंस ने एंडिल की जमकर क्लास लगाई।

PunjabKesari
गौरतलब है कि मॉर्न मोर्केल दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में गिने जाते हैं। 2018 में मॉर्न मोर्केल ने इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। मोर्केल ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से कुल 86 टेस्ट, 117 वनडे इंटरनैशनल