Sports

जालंधर :  कनाडा की मशहूर मॉडल विनी हारलो की एक गलती के कारण फॉर्मूला-1 प्रबंधन ने रेस के बाद झंडा लहराने की रस्म को बंद करने का ऐलान कर दिया है। दरअसल, इस साल कनाडियन ग्रैंड प्रिक्स के दौरान सफेद और काले डिब्बे वाले झंडे को लहराने की रस्म विनी हारलो ने निभाई थी। रस्म के अनुसार, झंडा तब लहराया जाता है जब गाड़ियां फिनिशिंग लाइन के पास आ जाएं, लेकिन विनी को इस बाबत पता न होने के कारण वह काफी समय तक खड़ी-खड़ी झंडा हिलाती रहीं।

PunjabKesarisports Winni Harlow

प्रबंधन ने इसे रस्म का मजाक माना। हालांकि, बाद में इस रस्म के होने या न होने पर सवाल उठने लगे तो आखिरकार अब एफ-1 प्रबंधन ने इसे बंद कर इलेक्ट्रॉनिक चेक लाइट्स चलाने का फैसला किया है। अब अगले साल कनाडियन ग्रैंड प्रिक्स के कारण झंडा नहीं लहराया जाएगा। इससे पहले 2011 में इंडियन ग्रैंड प्रिक्स के दौरान सचिन तेंदुलकर तो 2002 में ब्राजीलियन ग्रैंड प्रिक्स के दौरान पेले ने निश्चित समय पर झंडा नहीं फहराया था। इसके बाद इस रस्म पर सवाल उठने लगे थे।

देखें विनी हारलो की HOT तस्वीरें-

PunjabKesarisports Winnie Harlow

PunjabKesarisports Winni Harlow

PunjabKesarisports winni harlow

PunjabKesarisports Winni Harlow