Sports

कैरोः मिस्त्र के प्रशंसकों को अपने स्टार खिलाड़ी मोहम्मद सलाह से काफी उम्मीदें हैं जो विश्व कप से पूर्व टीम के अंतिम ट्रेनिंग सत्र में मैदान पर उतरे लेकिन उन्होंने अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं लिया। इससे उम्मीद लगी है कि वह चोट से उभरकर टीम के लिए टूर्नामेंट में खेल सकेंगे। 

PunjabKesari

मिस्त्र करीब 3 दशक में पहली बार विश्व में पहुंची है। लिवरपूल का यह स्टार स्ट्राइकर कंधे की चोट से उभर रहा है जो उन्हें चैंपियंस लीग के फाइनल में लगी थी। मिस्र ग्रुप ए में अपना पहला मैच 15 जून को उरूग्वे से खेलेगा। इसके बाद वह 19 जून को मेजबान रूस और 25 जून को सऊदी अरब से भिड़ेगा।