Sports

खेल डेस्क : कैरेबियन प्रीमियर लीग के दौरान इविन लुईस शानदार फॉर्म में नजर आए। उन्होंने बतौर बल्लेबाज सबसे ज्यादा छक्के लगाए। सेंट लुसिया किंग्स के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भले ही वह छह रन बनाए लेकिन उनकी सेंट किट्स एंड नेविस पैटिरॉयट टीम ने डोमिनिक ड्रेक्स के 48, जोशुआ डीसिल्वा के 37 रनों की बदौलत आखिरी गेंद पर मैच जीत लिया। लेविस का पूरे टूर्नामैंट के दौरान प्रदर्शन सराहनीय रहा। 

सीपीएल में सबसे ज्यादा छक्के
38 इविन लुईस (2021)
37 क्रिस गेल (2016)
33 क्रिस गेल (2015)
32 ब्रैंडन किंग (2019)
31 इविन लुईस (2017)

Evin Lewis, Chris Gayle, Big Record, CPL, Mumbai Indians, Ipl 2021, IPL news in hindi, sports news, इविन लुईस, कैरेबियन प्रीमियर लीग, Caribbean Premier League

लुईस की अगर बात करें तो सीपीएल के इस सीजन में उनका प्रदर्शन कमाल का रहा। उन्होंने 11 मैचों में दो बार नाबाद रहते हुए 426 रन बनाए। इस दौरान उनकी औसत 47 रही जबकि स्ट्राइक रेट 163 के आसपास। उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक भी लगाए। वह सीजन में सबसे ज्यादा 38 छक्के लगाने वाले प्लेयर तो रहे ही साथ ही साथ 25 चौके लगाने में भी सफल रहे।  

बता दें कि इविन लुईस आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं। उन्होंने आईपीएल में अब तक 16 मैच खेले हैंजिसमें उनके नाम पर 430 रन हैं। सबसे बड़ी बात वह 36 चौके और 25 छक्के भी लगा चुके हैं। यूएई की पिचों पर वह अपनी टीम के लिए कारगार हथियार हो सकते हैं।