Sports

प्योंगचांगः जापान के युजुरु हान्यू ने शीतकालीन ओलंपिक के स्नोबोर्डिंग स्पर्धा में लगातार दो स्वर्ण पदक जीत कर 66 साल पुराने रिकार्ड की बराबरी की तो वही महिलाओं की सुपर-जी स्पर्धा में चेक गणराज्य की ईस्टर लेडेस्का ने सेकेन्ड के सौवें हिस्से से स्वर्ण पदक अपने नाम किया।              

हान्यू 1952 में अमेरिका के डिक बट्टॉन के बाद लगातार दो स्वर्ण जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने। वह शीतकालीन ओलंपिक के 1000वें पदक जीतने वाले खिलाड़ी भी बने। ‘आइस प्रिंस’ के नाम से जाने जाने वाले 23 साल के हान्यू दो बार लडख़ड़ाने के बाद कुल 317.85 के स्कोर के साथ अव्वल रहे। उनके हमवतन शोमा यूनो को रजत और स्पेन के जेवियर फर्नांडेज को कांस्य पदक के साथ संतोष करना पड़ा।           

ईस्टर लेडेस्का ने सुपर जी के पैरलेल स्लालोम प्रतियोगिता में एक मिनट 21.11 सेकेन्ड के समय के साथ गत चैम्पियन ऑस्ट्रिया की अन्ना वेथ को सेकेन्ड के सौवें हिस्से से पछाड़ा। लिचेस्टीन की टीना वीराथेर ने इसमें कांस्य पदक अपने नाम किया।